ओएनजीसी और आईओसीएल ने पीएसपीबी टेबल टेनिस में पुरुष और महिला खिताब जीते



नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। गत चैंपियन टीम ओएनजीसी ने आईओसीएल को इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के केडी जाधव इंडोर हाल में बुधवार को 3-1 से हराकर 41वें पीएसपीबी अंतर इकाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष टीम खिताब जीत लिया जबकि गत महिला चैंपियन आईओसीएल ने टीम ऑयल को 3-2 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। टीम ओएनजीसी ने एचपीसीएल को 3-0 से हराकर वेटरन टीम खिताब जीता।

पुरुष टीम चैंपियनशिप में ओएनजीसी ने मजबूत शुरूआत की और हरमीत देसाई ने अचंत शरत कमल को 3-1 से हरा दिया। आईओसीएल ने अगला मैच जीता जब मानव ठक्कर ने मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी सत्यन को 3-0 से पराजित कर दिया। हालांकि ओएनजीसी ने अगले दो मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। एंथनी अमलराज ने प्रियानुज

भट्टाचार्य को 3-0 से और जी सत्यन ने शरत कमल को 3-1 से हराया।

महिला टीम चैंपियनशिप में मुकाबला काफी नजदीकी रहा। आईओसीएल की अर्चना कामथ ने वेटरन खिलाड़ी ऑयल की मौमा दास को 3-2 से हराया। युवा खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े ने अपनी क्षमता दिखाते हुए ऋत्विका सिन्हा रॉय को 3-1 से हराया। रीथ रिश्या ने तृषा गोगोई को 3-1 से हराकर आईओसीएल की वापसी कराई। अर्चना कामथ और घोरपड़े के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। घोरपड़े ने अर्चना को 3-2 से हराकर दोनों टीमों को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

निर्णायक गेम में ऋत्विका ने मौमा दास को 3-0 से हराकर खिताब आईओसीएल की झोली में डाल दिया।

वेटरन वर्ग में ओएनजीसी ने एचपीसीएल को आसानी से 3-0 से हरा दिया।

–आईएएनएस

आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button