रिकी पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरूआत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : वीरेंदर सहवाग



नई दिल्ली,16 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग को टीम के आईपीएल 2023 सत्र में खराब शुरूआत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

सहवाग के ये शब्द दिल्ली की शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 23 रन से मिली हार, जो टूर्नामेंट में उसकी लगातार पांचवीं हार थी, के बाद आये हैं। दिल्ली अभी तालिका में खाता खोले बिना सबसे नीचे है।

सहवाग के हवाले से क्रिकबज ने कहा, मैंने पहले भी कहा कि पंजाब ने अपना बेटन दिल्ली को थमा दिया है। जब टीम जीतती है तो कोचों को श्रेय जाता है इसलिए जब टीम हारती है तो उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

सहवाग ने कहा, हमने पहले भी कहा है कि पोंटिंग ने शानदार काम किया है और टीम को फाइनल तक ले गए हैं। वे अब लगभग हर वर्ष प्लेऑफ तक पहुंचते हैं। वह सभी श्रेय लेते हैं और अब उन्हें इस प्रदर्शन का श्रेय भी लेना चाहिए।

अपने खेलने के दिनों में दिल्ली की कप्तानी करने वाले सहवाग ने कहा कि डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम अपनी किस्मत को बदलने के लिए उलझन में नजर आ रही है।

दिल्ली का अगला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स से 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में है।

–आईएएनएस

आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button