महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता: निखत और साक्षी दूसरे दौर में
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। मौजूदा चैंपियन निखत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपना खिताब बचाओ अभियान शानदार अंदाज में शुरू करते हुए गुरूवार को केडी जाधव इंडोर हाल में अजरबेजान की अनखानीम इस्माइलोवा को 50 किग्रा वर्ग में हरा दिया। रेफरी को यह मुकाबला रोकना पड़ा।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने रिंग में अपना दबदबा इस कदर बनाया कि रेफरी को मुकाबले के दूसरे राउंड में इस्माइलोवा को तीसरी वानिर्ंग के बाद मुकाबला रोकना पड़ा।
निखत ने जीत के बाद कहा, मैं खुश हूँ कि मैंने पहले दिन भारत की जीत के साथ शुरूआत की। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपना जीत का क्रम आगामी मैचों में भी बरकरार रखूंगी।
निखत का राउंड 32 में टॉप सीड अल्जीरिया की रौमेसा बौअलाम से मुकाबला होगा जो 2022 की अफ्ऱीकी चैंपियन हैं ।
पिछले साल निखत ने 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन इस बार वह 50 किग्रा में आ गयी हैं जो ओलम्पिक वजन वर्ग है।
इस बीच 52 किग्रा वर्ग में साक्षी ने कोलंबिया की जोस मारिया मार्टिनेज को प्रारंभिक राउंड में 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हरा दिया।
–आईएएनएस
आरआर