डब्ल्यूपीएल एक ऐतिहासिक क्षण : यूपी वारियर्ज की सहायक कोच अंजू जैन



मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। भारत की पूर्व क्रिकेटर और यूपी वॉरियर्ज की सहायक कोच अंजू जैन ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को एक ऐतिहासिक क्षण कहा है। उन्हें लगता है कि यह पूरे देश में महिलाओं को सशक्त बनाएगी।

बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूपीएल 2023 की शुरूआत 4 मार्च को मुंबई में गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ होगी।

अंजू जैन ने कहा, डब्ल्यूपीएल मेरे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि मुझे लगता है कि हम सभी काफी समय से महिला लीग का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, यह साकार हो रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे इसमें इतनी सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा, यह भारत में महिला क्रिकेट के लिए गेम-चेंजर साबित होने जा रहा है। यह इस बात में परिवर्तनकारी भूमिका निभाने जा रहा है कि देश में महिलाओं के खेल को किस तरह से देखा जाता है।

भारत के लिए 65 वनडे खेलने वाली विकेटकीपर और दाएं हाथ की बल्लेबाज ने इस बारे में भी बात की कि उन्हें डब्ल्यूपीएल में खेलना कितना अच्छा लगेगा।

उन्होंने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, मुझे लगता है कि आजकल हर क्रिकेटर के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना सपना है। मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसका अफसोस है, लेकिन मैं निश्चित रूप से टी20 प्रारूप में खेलना चाहती थी।

अभी भी महिला वनडे में सबसे अधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड रखने वाली अंजू ने बताया कि महिलाओं का खेल उनके खेलने के दिनों से काफी विकसित हुआ है।

–आईएएनएस

आरजे/आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button