डब्ल्यूपीएल नीलामी : कई भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी के पहले दौर में टीमों ने खरीदा



मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में सोमवार को पहले दौर में कई कैप्ड और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा है। टीमों को अब त्वरित नीलामी के अगले दौर के लिए अधिकतम सात खिलाड़ियों को चुनना होगा।

निचले क्रम की पावर-हिटर किरण नवगिरे को नीलामी सबसे ज्यादा पसंद किया गया। यूपी वारियर्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया। शीर्ष क्रम की बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना को गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपये में अनुंबधित किया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए काफी रुचि थी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एरिन बर्न्‍स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 लाख रुपये में खरीदा। तेज ऑलराउंडर हीथर ग्राहम को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया।

ग्रेस हैरिस के लिए आरसीबी, वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया। लेकिन वो वारियर्ज ही थे, जिन्हें 75 लाख रुपये में ग्रेस को अपना बनाने में कामयाबी हासिल की। लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम ने आरसीबी और गुजरात जायंट्स से दिलचस्पी दिखाई, बाद में उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा गया।

इंग्लैंड की हरफनमौला एलिस कैपसे के लिए दिल्ली के साथ मुंबई बोली लगा रही थीं। कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख में प्राप्त किया। इसके बाद मुंबई को इंग्लैंड से एक और तेज गेंदबाज इस्सी वोंग 30 लाख रुपये में मिली, जबकि लखनऊ को उनकी हमवतन लॉरेन बेल को 30 लाख रुपये दिया गया। दिल्ली ने तब यूएसए की गेंदबाज तारा नॉरिस को 10 लाख रुपये में खरीदा और आरसीबी ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर लौरा हैरिस को 45 लाख रुपये में लेने में सफल रहीं।

तेज गेंदबाज मानसी जोशी, हरफनमौला दयालन हेमलता और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल को गुजरात जायंट्स ने 30-30 लाख रुपये में खरीदा। देविका वैद्य की सेवाएं लेने के लिए दिल्ली और वॉरियर्ज में कड़ा संघर्ष चला। आखिरकार, लखनऊ ने उन्हें 1.4 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।

दिल्ली ने हरफनमौला अमनजोत कौर को लेने की कोशिश की, लेकिन मुंबई ने 50 लाख रुपये के साथ बोली जीत ली। मुंबई को तब बंगाल की खिलाड़ी धारा गुर्जर 10 लाख रुपये में मिली, जबकि दिल्ली ने राजस्थान की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जसिया अख्तर के साथ 20 लाख रुपये का करार किया।

आरसीबी ने दिशा कासत और इंद्राणी रॉय को 10-10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि विकेटकीपर लक्ष्मी यादव को वारियर्ज ने इतनी ही राशि में उन्हें अनुबंधित किया। दिल्ली और आरसीबी केरल की हरफनमौला खिलाड़ी मिन्नू मणि के लिए संघर्ष में थे, जहां मिन्नू की सेवाएं 30 लाख रुपये में मिलीं।

–आईएएनएस

आरजे/एसजीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button