आईपीएल 2022 : हैदराबाद ने बैंगलोर को 68 रनों पर समेटा, जेनसेन और नटराजन ने झटके 3-3 विकेट



मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। टी. नटराजन (3/10) और मार्को जेनसेन (3/25) की घातक गेंदबाजी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 16.1 ओवरों में 68 रनों पर समेट दिया, जिससे हैदराबाद को 69 रनों का लक्ष्य मिला। टीम की ओर से सुयश प्रभुदेसाई (15) और ग्लेन मैक्सवेल (12) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

हैदराबाद की ओर से मार्को जेनसेन और टी नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, जगदीश सुचित ने दो विकेट झटके, जबकि उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में चार विकेट खोकर 31 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान फाफ डु प्लेसिस (5), विराट कोहली (0), अनुज रावत (0) और ग्लेन मैक्सवेल (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, हैदराबाद के गेंदबाज बैंगलोर के बल्लेबाजों पर हावी रहे और विकेट गिराते चले गए।

9वें ओवर में जगदीश सुचित की गेंद पर सुयेश प्रभुदेसाई (15) आउट हो गए। वहीं, उनके और शाहबाज के बीच 25 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया, जिससे बैंगलोर की आधी टीम महज 47 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और शाहबाज (7) और दिनेश कार्तिक (0) भी चलते बने, जिससे 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 51 रन हो गया।

इस बीच, 13वें ओवर में नटराजन ने हर्षल (4) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया। 16वें ओवर में नटराजन ने हसरंगा (8) को भी अपना शिकार बना लिया। इसके बाद भुवनेश्वर मोहम्मद सिराज (2) कप्तान विलियम्सन के हाथों कैच आउट कराया, जिससे बैंगलोर की टीम 16.1 ओवर में 68 रनों पर सिमट गई। अब हैदराबाद को जीतने के लिए 69 रन बनाने होंगे।

–आईएएनएस

आरजे/एसजीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button