हॉकी विश्व कप : जर्मनी ने बेल्जियम को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया
भुवनेश्वर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी ने रविवार को एफआईएच ओडिशा विश्व कप 2023 जीतने के लिए नियमन समय में 3-3 से बराबरी की, जिसके बाद उन्होंने गत चैम्पियन बेल्जियम को सडन डेथ शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
2002 और 2006 में इसे जीतने के बाद यह जर्मनी का तीसरा हॉकी विश्व कप खिताब है। इसके साथ, वे नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर आए गए हैं।
जर्मनी विश्व कप फाइनल में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाली चौथी टीम भी बन गई। फाइनल मुकाबले में 2-0 की पीछे रहने के बाद 3-2 की बढ़त हासिल की। अंतत: शूटआउट तक जाने के बाद वे अंतत: चैंपियन बन गए।
–आईएएनएस
आरजे/एसजीके