दासुन शनाका को भारत दौरे के लिए श्रीलंका की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने तीन जनवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए बुधवार को तेज गेंदबाजी आलराउंडर दासुन शनाका की कप्तानी वाली 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच मुंबई (3 जनवरी), पुणे (5 जनवरी) और राजकोट (7 जनवरी) में खेलेगा। इसके बाद तीन वनडे गुवाहाटी (10 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (15 जनवरी) में खेले जाएंगे।
टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20), चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (टी20 उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे मैचों के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो (केवल वनडे मैचों के लिए), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा (केवल टी20)।
–आईएएनएस
आरजे/आरआर