भारत बनाम न्यूजीलैंड : बारिश के कारण दूसरा वनडे रद्द

हैमिल्टन, 27 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेडॉन पार्क में रविवार को खेला जाने वाला दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया। यह जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी।
बारिश होने से पहले केवल 12.5 ओवर फेंके गए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए मैदान में भेजा था।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने कुछ शानदार स्ट्रोक-प्ले से दर्शकों का मनोरंजन किया। सूर्यकुमार ने अपनी नाबाद 25 गेंदों में 34 रन की पारी में तीन छक्के लगाए, जबकि गिल 42 गेंदों पर नाबाद 45 रन पर थे।
वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कप्तान शिखर धवन को सिर्फ तीन रन पर आउट कर दिया, जब बारिश के बाद मैच को 29 ओवरों का कर दिया गया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। इसका मतलब यह भी है कि भारत अब यह सीरीज नहीं जीत सकता।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी