टी 20 विश्व कप: जानता था कि टीम के लिए मेरा योगदान आने वाला है : केएल राहुल



सिडनी, 3 नवम्बर (आईएएनएस)। भारत की टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन की जीत में 32 गेंदों पर शानदार 50 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर केएल राहुल का कहना है कि उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था कि उनके बल्ले से टीम के लिए योगदान आने वाला है।

राहुल ने इस मैच से पहले तक तीन मैचों में 4, 9 और 9 के स्कोर बनाये थे। इसके बावजूद उन्हें कोच राहुल द्रविड़ का पूरा समर्थन मिला था। राहुल ने इस भरोसे पर खरा उतरते हुए अपने 50 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 156.25 रहा।

राहुल ने कहा, मैं निराश था कि पहले तीन मैचों में कोई योगदान नहीं दे पाया था। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर पारी महत्वपूर्ण होती है। लेकिन मैं खुद से निराश नहीं था और मुझे नहीं लग रहा था कि मैं फॉर्म में नहीं हूं या मेरा आत्मविश्वास गिरा हुआ है।

उन्होंने कहा, मैं बस रन नहीं बना पा रहा था। मैचों में ऐसा होता है। आप हमेशा रन नहीं बनाते हैं। यदि आपका आत्मविश्वास बना हुआ है तो आप जानते हैं कि रन आने वाले हैं।

राहुल ने कहा, मैं अपने दिल में जानता था कि मैं गेंद को अच्छी तरह से देख रहा हूं। मुझे जो कुछ भी करना था लेकिन मेरी प्रक्रिया सही थी। मैं जानता था कि एक अच्छी पारी या टीम के लिए मेरा योगदान आने वाला है।

टूर्नामेंट में जब उनका बल्ला खामोश था, तो उस समय के अहसास के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, मेरी भावनाएं ठीक थीं और मैं यहां आने से रोमांचित हूं। यह हम सबके लिए बड़ा मौका है। हम पिछले 10-12 महीनों से विश्व कप की तरफ ही देख रहे थे। हमने व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की है।

राहुल ने उन्हें समर्थन देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

–आईएएनएस

आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button