फुटबॉल : महेश गवली भारत अंडर-20 के मुख्य कोच के रूप में शनमुगम वेंकटेश की जगह लेंगे
![फुटबॉल : महेश गवली भारत अंडर-20 के मुख्य कोच के रूप में शनमुगम वेंकटेश की जगह लेंगे](https://www.medicinsoftware.com/newspaper/wp-content/uploads/2022/10/6a902da42ce1a46b01d63810899c2655.jpg)
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के पूर्व डिफेंडर महेश गवली को रविवार को भारत अंडर-20 पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में शनमुगम वेंकटेश से पदभार संभालने की सिफारिश की गई, जिन्होंने पहले इस भूमिका से इस्तीफा दे दिया था।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति के दौरान सिफारिश की गई थी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व भारतीय कप्तान आईएम विजयन ने की थी।
एआईएफएफ ने कहा, समिति ने सिफारिश की है कि पूर्व ब्लू टाइगर्स डिफेंडर महेश गवली शनमुगम वेंकटेश के स्थान पर भारत अंडर -20 पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार ग्रहण करें, जिन्होंने पहले अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसे विधिवत स्वीकार कर लिया गया था।
साथ ही, गवली इगोर स्टिमाक के नेतृत्व में सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में भी बने रहेंगे।
तकनीकी समिति ने भारत के पूर्व कप्तानों ओइनम बेमबेम देवी और हरजिंदर सिंह (वरिष्ठ) को क्रमश: महिला और पुरुष फुटबॉल में स्काउट्स के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की।
समिति ने तकनीकी निदेशक के पद पर भी चर्चा की, जिसके लिए तीन उम्मीदवारों को चुना गया है – विवेक नागुल, हिलाल रसूल और संतोष कश्यप। समिति तीनों के साथ करार करेगी और 15 नवंबर तक अपनी सिफारिशें कार्यकारी समिति को सौंपेगी।
–आईएएनएस
आरजे/एसजीके