भविष्य के ओलंपिक खेलों के लिए 10 संभावित मेजबानों के साथ चर्चा में आईओसी



सोल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए 10 संभावित उम्मीदवारों के साथ बातचीत कर रही है। यह जानकारी आईओसी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को दी।

आईओसी के महानिदेशक क्रिस्टोफ डी केपर ने सोल में एसोसिएशन आफ नेशनल ओलंपिक कमेटीज की बैठक में कहा, वर्तमान में हम चार महाद्वीपों में दस इच्छुक एनओसी और क्षेत्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

डी केपर ने यह नहीं बताया कि वे संभावित बोलीदाता कौन हैं, लेकिन उन्होंने कहा, बातचीत विभिन्न चरणों में है और वे अपनी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समयसीमा के अनुसार अपने प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

अगले तीन ओलंपिक खेल, 2024 में पेरिस, 2028 में लॉस एंजेलिस और 2032 में ब्रिस्बेन में आयोजित किए जाएंगे।

जिन देशों ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है उनमें मिस्र, भारत, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

–आईएएनएस

एचएमए/आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button