जिम्नास्ट आशीष की पक्षपात की शिकायत पर साई ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। भारतीय जिम्नास्ट आशीष कुमार ने जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को एक शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि 2022 राष्ट्रमंडल गेम्स को लेकर टीम के चयन के लिए 11 मार्च से 22 मार्च के बीच हुए ट्रायल में उन्हें पक्षपात का सामना करना पड़ा।
जिम्नास्ट ने अपनी शिकायत की एक प्रति भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भी भेजी है। साई ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मुद्दे पर जीएफआई से रिपोर्ट मांगी है।
वहीं, साई रिपोर्ट की जांच कर रहा है और जरूरत पड़ने पर कमेटी गठित करेगा।
आशीष कुमार ने नई दिल्ली में 2010 राष्ट्रमंडल गेम्स में रजत और कांस्य पदक जीता था और चीन के ग्वांगझू में 2010 एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीता अपने नाम किया था।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम