एशिया कप : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 129 रनों पर रोका, रऊफ ने दो विकेट लिए

शारजाह, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे एशिया कप के सुपर फोर के मुकाबले में अफगानिस्तान 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 129 रन ही बना सका, जिससे पाक को 130 रनों का लक्ष्य मिला। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान (35) और हजरतुल्लाह जजई (21) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने दो विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, शादाब खान और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पावरप्ले में अपने सलामी बल्लेबाजों को खोकर 48 रन बनाए। इस दौरान, रहमानुल्ला गुरबाज (17) और हजरतुल्लाह जजई (21) जल्द ही आउट हो गए। तीसरे और चौथे नंबर पर आए इब्राहिम जादरान और करीम जनत ने 7 ओवर के बाद टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।
दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे धर्य से बल्लेबाजी की, जिससे अफगानिस्तान ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 72 रन जोड़े। लेकिन 11.2 ओवर में नवाज की गेंद पर जनत (15) कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनके और इब्राहिम के बीच 39 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी का अंत हो गया।
पांचवें स्थान पर आए नजीबुल्लाह जादरान (10) और कप्तान मोहम्मद नबी (0) पर चलते बने, जिससे 14.1 ओवर में अफगानिस्तान की आधी टीम 91 रनों वापस पवेलियन लौट गई। दूसरे छोर पर इब्राहिम ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने शादाब को छक्का मारकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया।
लेकिन इब्राहिम दो चौके और एक छक्के की मदद से 37 गेंदों में 35 रन बनाकर रऊफ के शिकार बन गए। 20वां ओवर फेंकने आए रऊफ ने सिर्फ 10 रन दिए, जिससे अफगानिस्तान ने छह विकेट खोकर 129 रन बनाए। राशिद खान (18) और अजमतुल्लाह ओमरजई (10) नाबाद रहे।
पाकिस्तान को अब एशिया के फाइनल में पहुंचने के लिए 130 रन बनाने होंगे।
–आईएएनएस
आरजे/आरएचए