बॉक्सिंग फेडरेशन ने शुरू की जोनल चैंपियनशिप



नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया (बीएफआई) देश भर से नई प्रतिभाओं की खोज और उनका पोषण करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से महिला मुक्केबाजों के लिए पांच ओपन जोनल चैंपियनशिप शुरू करेगा।

इस महीने से शुरू होने वाली पांच ओपन जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगभग 3000 युवा और जूनियर महिला मुक्केबाजों के भाग लेने की उम्मीद है।

प्रतियोगिताएं जूनियर गर्ल्स और यूथ वूमेन कैटेगरी में होंगी।

यह विशाल जमीनी स्तर की पहल 15 सितंबर से गुवाहाटी के साई क्षेत्रीय केंद्र में होने वाली खेलो इंडिया ईस्ट जोन ओपन जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के साथ शुरू होगी।

जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में 1400 युवा खिलाड़ी के होने की उम्मीद है, जबकि 1600 मुक्केबाजों के युवा महिला वर्ग में भाग लेने की संभावना है। चार जोनल टूनार्मेंटों के सफल मुक्केबाज संयुक्त ओपन जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आगे बढ़ेंगे, जो नॉक-आउट आधार पर आयोजित किया जाएगा।

यह जोनल चैंपियनशिप भारतीय महिला मुक्केबाजी के लिए एक्सपोजर प्रदान करने और एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने के लिए बीएफआई की दीर्घकालिक योजनाओं का हिस्सा है।

बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया और असम एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव हेमंता कलिता ने कहा, हमारा मकसद जूनियर और युवा स्तर पर नई प्रतिभाओं को ढूंढना है। इस तरह की ओपन चैंपियनशिप न केवल अवसर प्रदान करेगी, बल्कि एक ऐसा मंच भी देगी, जहां से मजबूत और प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय कैंप के लिए चुने जा सकती हैं।

–आईएएनएस

आरजे/आरआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button