मेरा लक्ष्य पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतना है : लिंथोई चनंबम

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में जूडो में विश्व खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी 16 वर्षीय लिंथोई चनंबम ने कहा कि वह ओलंपिक में पदक जीतना चाहती हैं और उनकी निगाहें पेरिस 2024 पर टिकी हैं।
अपने लक्ष्यों के बारे में बोलते हुए 16 वर्षीय विश्व कैडेट चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि उनकी निगाहें पेरिस 2024 पर मजबूती से टिकी हैं।
उन्होंने कहा, मैं ओलंपिक में जूडो में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक विजेता बनना चाहती हूं और मेरी निगाहें पेरिस 2024 पर टिकी हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लिंथोई को सम्मानित किया।
मणिपुर के जुडोका ने 57 किग्रा भार वर्ग में ब्राजील की रीस बियांका को 1-0 से हराकर साराजेवो में विश्व कैडेट चैम्पियनशिप 2022 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।
लिंथोई चनंबम के साथ उनके जॉर्जियाई कोच मामुका किजि़लाशवी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए, लिंथोई ने कहा, साई ने हमेशा मेरी मदद की है और मेरे सभी प्रयासों में मेरा समर्थन किया है। मैं संदीप प्रधान और साई के अटूट समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं। यह स्वर्ण पदक जीतने पर मुझे अपार खुशी हो रही है।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम