ईरान में 13 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी दल ने शुरू की तैयारी

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार भोरिया (51 किग्रा) और कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) के नेतृत्व में 13 सदस्यीय भारतीय विशेष मुक्केबाजी दल रविवार से ईरान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तैयारी शुरू कर दी।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने देश के अच्छे मुक्केबाजों के लिए शिविर की व्यवस्था की है, जिसमें थाईलैंड ओपन के स्वर्ण पदक विजेता गोविंद कुमार साहनी (48 किग्रा), अनंत चोपडे (54 किग्रा), और मोहम्मद एताश खान (60 किग्रा), सचिन ( 67 किग्रा), अमित कुमार (71 किग्रा), नवीन बूरा (75 किग्रा), अर्शदीप (80 किग्रा), लक्ष्य चाहर (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनलिस्ट सतीश कुमार (92 प्लस किग्रा) शामिल हैं।
दीपक 51 किग्रा वर्ग में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं। वह एक एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता भी हैं, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी।
भारतीय दल में 13 मुक्केबाज और चार सहयोगी कर्मचारी शामिल हैं, पहले ही ईरान पहुंच चुके हैं और रविवार को अपना शिविर शुरू करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएफआई द्वारा अपनी योजना के तहत किया गया है ताकि अधिकतम मुक्केबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके और सभी मुक्केबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ाया जा सके। उन्हें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए समान अवसर मिल सके।
बीएफआई की योजना अच्छे राष्ट्रीय मुक्केबाजों के लिए बहुत उच्च मानक रखने की है और इसलिए, इस तरह के प्रदर्शन प्रदान करने से प्रत्येक भार वर्ग में बेंच स्ट्रेंथ में सुधार होगा।
बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले आठ भारतीय मुक्केबाज इस शिविर का हिस्सा नहीं हैं। उनका पूर्ण प्रशिक्षण सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में फिर से शुरू होगा।
–आईएएनएस
आरजे/आरएचए