हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लिवरपूल के डिफेंडर वैन डिज्क को किया दरकिनार

लंदन, 7 जनवरी (आईएएनएस)। लीवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वैन डिज्क हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण टूर्नामेंट में कम से कम एक महीने के लिए बाहर हो जाएंगे। क्लब ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार डच डिफेंडर को सोमवार को ब्रेंटफोर्ड से मिली 3-1 की हार में चोट लग गई थी और ब्राइटन, चेल्सी और वॉल्व्स के खिलाफ प्रीमियर लीग मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
लिवरपूल वर्तमान में प्रीमियर लीग के क्लब आर्सेनल से 16 अंक पीछे है।
–आईएएनएस
एचएमए/सीबीटी