राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: देविका, अभिवर्धन समेत 7 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे



चेन्नई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपड़े और अभिवर्धन शर्मा ने अपना दबदबा दिखाया और पांच महिलाओं सहित महाराष्ट्र के सात मुक्केबाजों ने यहां पांचवीं युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

हरियाणा की महिला टीम और सर्विसेज स्पोर्ट्स नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) की पुरुष टीम ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और प्रत्येक के 11 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे।

देविका घोरपड़े (52 किग्रा) ने अपना शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के लिए शानदार शुरुआत की क्योंकि उन्होंने पंजाब की कुलदीप कौर के खिलाफ सकारात्मक इरादे से मुकाबला शुरू किया। देविका के अथक हमले ने रेफरी को दूसरे दौर में प्रतियोगिता को रोकने और उसके पक्ष में परिणाम देने के लिए मजबूर किया। फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की अंजलि से होगा।

57 किग्रा फेदर भार वर्ग में आर्या बार्टाके ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की अंजू को मात दी। दोनों मुक्केबाजों ने सावधानी से पूरे मैच में मुक्कों का आदान-प्रदान किया, लेकिन आर्या ने 4-1 के फैसले से अपने प्रतिद्वंद्वी पर जीत हासिल करने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनल में उनका सामना मिजोरम की नाओम चिंग्सानुमी से होगा।

शरवरी कल्याणकर (75 किग्रा), नसवीरा मुजावर (81 किग्रा) और कंचन सुरांसे (81 प्लस किग्रा) फाइनल में प्रवेश करने वाली महाराष्ट्र की अन्य महिला मुक्केबाज थीं। स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका सामना क्रमश: हरियाणा की मुस्कान, प्रांजल और कीर्ति से होगा।

पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के अभिवर्धन (92 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के ऋषभ पांडे को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। फाइनल में उनका सामना एशियाई जूनियर चैंपियन हरियाणा के भरत जून से होगा।

फाइनल में पहुंचने वाले महाराष्ट्र के अन्य पुरुष मुक्केबाज उस्मान अंसारी (51 किग्रा) थे, जिन्होंने उत्तराखंड के विश्वास मेहरा को 5-0 से हराया। फाइनल में उनका सामना एसएससीबी के जदुमणि मंडेंगबम से होगा।

दिल्ली की संजना (48 किग्रा) और शिवानी (70 किग्रा) ने भी हिमाचल प्रदेश की प्रिया और राजस्थान की संजना को समान 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आनंद यादव (57 किग्रा), आदर्श कटारे (60 किग्रा) और अमन सिंह (92 प्लस किग्रा) फाइनल में पहुंचने वाले मध्य प्रदेश के मुक्केबाज हैं।

पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ भी प्रतियोगिता के पांचवें दिन विजयी हुए क्योंकि उन्होंने पुरुषों के 75 किग्रा सेमीफाइनल में मणिपुर के आयुष यादव को 4-1 से हराया।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button