हेड को ऑस्ट्रेलिया ए के प्रथम श्रेणी मैच में बिताना होगा समय : मैकडॉनल्ड

कोलंबो, 12 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि बल्लेबाज ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ए के प्रथम श्रेणी मैच में अभी अपना समय बिताना होगा।
पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले मिशेल मार्श भी घायलों की सूची में शामिल हो गए हैं। साथ ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (उंगली की चोट) और सीन एबॉट (टूटी हुई उंगली) भी शामिल हैं। हेड पहले दो एकदिवसीय मैचों में खेलने की उम्मीद लगाए बैठे थे। हालांकि, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने शतक जड़ा था।
मैकडॉनल्ड ने 50 ओवर के प्रारूप में शानदार फॉर्म के बावजूद पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए हेड पर विचार नहीं करने के अपने फैसले का बचाव किया। हेड मंगलवार से हंबनटोटा में ऑस्ट्रेलिया ए के प्रथम श्रेणी चार दिवसीय मैच को खेलना जारी रखेंगे।
न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने मैकडॉनल्ड के हवाले से कहा, हेड को ऑस्ट्रेलिया ए के प्रथम श्रेणी मैच में अभी अपना समय बिताना है।
साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ 2020 के बाद से अपने पहले एकदिवसीय मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे, जबकि हेड बाद में सीरीज में शामिल हो सकते हैं।
–आईएएनएस
एचएमए/एसजीके