आईपीएल : केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एमआई ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को दो में जीत और आठ में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, केकेआर 11 मुकाबलों में से चार में जीत और सात में असफल रही है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, किरोन पोलार्ड. रमनदीप सिंह, डेनियल सेम्स, मुर्गन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।
केकेआर : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितेश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनिल नारायणे, शिल्डोन जैक्शन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउदी, वरुन चक्रवर्थी।
–आईएएनएस
एचएमए/एएनएम