आईपीएल 2022 : बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य, कप्तान डु प्लेसिस शतक से चूके



मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (93) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 182 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान डु प्लेसिस और शाजबाज अहमद ने 48 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की।

लखनऊ की ओर से दुष्मंथा चमीरा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, कुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में अनुज रावत (4) और विराट कोहली (0) का विकेट खो दिया। इसके बाद, ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस का साथ दिया और कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले मैक्सवेल (23) भी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम ने तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए।

पांचवें नंबर पर आए सुयश प्रभुदेसाई (10) होल्डर की गेंद पर पांड्या को कैच थमा बैठे। वहीं, शाहबाज अहमद ने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर 100 रन पर पहुंचा दिया। इसके बाद, बीच के ओवरों में दोनों ने अच्छे शॉट लगाए। कप्तान डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 16वें ओवर में होल्डर की गेंद पर शाहबाज (26) रन हो गए, जिससे उनके और कप्तान डु प्लेसिस के बीच 48 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने कप्तान डु प्लेसिस का साथ दिया। इस बीच, कप्तान डु प्लेसिस ने कई चौके लगाए, जिससे टीम का स्कोर 18 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 164 रन पहुंच गया। 19वें ओवर में आवेश खान की गेंदों पर कार्तिक ने छक्का मारकर 13 रन बटोर लिए। वहीं, 20वां ओवर होल्डर की गेंद पर कप्तान डुप्लेसिस (11 चौके और दो छक्कों की मदद से 64 गेंदों में 93 रन) को आउट कर महज चार रन दिए, जिससे बैंगलोर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए।

कार्तिक 13 रन बनाकर नाबाद रहे। अब लखनऊ को यह मैच जीतने के लिए 120 गेंदों में 182 रन बनाने होंगे।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button