आईपीएल 2022 : लवनीथ सिसोदिया के स्थान पर रजत पाटीदार आरसीबी में हुए शामिल

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शेष मैचों के लिए घायल लवनीथ सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। इस बारे में लीग ने रविवार को पुष्टि की।
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार अब तक 31 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 7 अर्धशतकों की मदद से 861 रन हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार बार आरसीबी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था, 20 लाख रुपये की कीमत पर टीम में शामिल होंगे।
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसने एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है। वे 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे।
–आईएएनएस
आरजे/एसजीके