गुजराती ने आईटीएफ इवेंट में मुंबई ब्रिगेड मार्च का नेतृत्व किया



मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। विनायक गुजराती को एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी का जबरदस्त सामना करना पड़ा, लेकिन इन सभी को पार करने में कामयाब रहे जयंत रॉय मेमोरियल 400 डॉलर मुंबई आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां 65 प्लस एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

गुजराती ने पहले सेट की हार से उबरते हुए एकनाथ किनिकर को 4-6, 6-4, 10-4 से शिकस्त दी, उनका बेहतरीन खेल सुपर टाई-ब्रेक में निर्णायक साबित हुई।

मुंबई के खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा दिन था, मयूर वसंत ने भी 60 प्लस वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई और दिनेश लौंगानी 50 प्लस आयु वर्ग में आगे बढ़े। मयूर वसंत ने दिलीप सिंह नोंगमाथेम को 6-1, 6-0 से जबकि लौंगानी ने भरत सिंह को 6-4, 6-1 से मात दी।

महिलाओं के 35 प्लस फाइनल का मुकाबला आरती गणेश बनाम राधिका कानिटकर से होगा। आरती ने जहां सेमीफाइनल में प्रियका मेहता को 6-4, 6-2 से हराया। वहीं राधिका ने प्रिया जैन को 6-0, 6-0 से मात दी।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button