श्रेया अग्रवाल एयर राइफल के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकीं



नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की श्रेया अग्रवाल ने मिस्र के काहिरा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में 629.3 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

जानकारी के मुताबिक क्वालीफिकेशन में फाइनल और आठवां स्थान हंगरी के एस्ज्टर मेस्जारोस को मिला, जिन्होंने श्रेया से मात्र 0.1 अधिक 629.4 का स्कोर किया।

महिला एयर राइफल क्षेत्र में दो अन्य भारतीय, आयुषी गुप्ता और राजश्री संचेती क्रमश: 37वें और 53वें स्थान पर रहीं। आयुषी ने 626.1 का स्कोर किया जबकि राजश्री ने 60 शॉट के बाद 624.3 का स्कोर किया।

प्रतियोगिता में सोमवार को इटली के डैनिलो सोलाजो ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को 16-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। चेक गणराज्य की जिरी प्रिव्रत्स्की ने कांस्य पदक जीता।

मंगलवार को आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतियोगिता के तीसरे दिन, पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी, गौरव राणा और सरबजोत सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि ईशा सिंह, श्री निवेथा और रुचिता विनरकर महिला स्पर्धा में भाग लेंगी।

60 देशों के 500 से अधिक एथलीट काहिरा विश्व कप में भाग लेने के लिए प्रवेश किया है।

–आईएएनएस

एचएमए/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button