लाथम ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए पाक अधिकारियों को धन्यवाद दिया
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दुबई से उड़ान भरने के बाद बुधवार को ऑकलैंड पहुंच गई है और अब अगले 14 दिन वह अनिवार्य रूप से होटल में क्वारंटाइन में रहेगी।
पिछले हफ्ते, न्यूजीलैंड क्रिकेट को उनकी सरकार से खतरे की सूचना मिलने के बाद पहले मैच से कुछ देर पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को रद्द कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार, 34 सदस्यीय दल के 24 सदस्य स्वदेश लौट चुके हैं जबकि बाकी यूएई और ओमान में अगले महीने होने वाले टूनार्मेंट के लिए न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप टीम में शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने टीम के इन-हाउस मीडिया चैनल को बताया, हम निर्णय लेने के 24 घंटे बाद दुबई पहुंचने में कामयाब रहे। लोगों ने इसे थोड़ा अलग तरीके से देखा।
लाथम ने कीवी टीम को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। लाथम ने कहा, जब हम फैसले के बाद वहां थे, पाकिस्तान के अधिकारी शानदार थे। हमें निश्चित रूप से उन्हें धन्यवाद देना चाहिए।
–आईएएनएस
एसकेबी