क्रिस केर्न्‍स ने व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें पोस्ट की



सिडनी, 1 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी क्रिस केर्न्‍स को चार महीने पहले दिल का खतरनाक दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह लकवाग्रस्त हो गए थे। लेकिन अब ऑलराउंडर ने व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।

अगस्त में केर्न्‍स को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें सिडनी ले जाया गया था।

जिसके बाद वह चौथी ओपन हार्ट सर्जरी से बच गए थे, लेकिन इस दौरे का उन पर काफी प्रभाव पड़ा था, जिससे वह कमर से नीचे तक लकवाग्रस्त हो गए थे।

न्यूजीलैंड के 51 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें वह पूल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार, केर्न्‍स की पुनर्वास दिनचर्या में जिम में पांच घंटे, सप्ताह में छह दिन काम करना शामिल है।

केयर्न्‍स ने शुक्रवार को ट्वीट किया, क्रिकेट और पूल टाइम। यहां आकर खुशी हुई, महान साथियों का आभारी हूं।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button