क्वारंटीन में रहने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े हेराथ

टॉरंगा, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार रंगना हेराथ ने अपना 14 दिनों का क्वोरंटीन पूरा करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम से जुड़ गए।
43 वर्षीय हेराथ ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके अलावा, टेस्ट टीम के आठ अन्य सदस्यों में खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भी संक्रमित हुए थे, जिन्हें 14 दिनों तक क्वोरंटीन में रहना पड़ा।
हेराथ के हवाले से क्रिकबज ने कहा, कई दिन क्वोरंटीन में रहने के बाद मैं आज टीम से जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं। साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं दौरे की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा, साथ ही मुझे बीसीबी और न्यूजीलैंड हेल्थकेयर को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने मेरी बहुत अच्छी तरह से देखभाल की।
बांग्लादेश की टीम अभी अंतिम चरण की तैयारी के लिए टॉरंगा में है और 28-29 दिसंबर को न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेलेगी।
पहला टेस्ट टॉरंगा के ओवल में एक जनवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट नौ जनवरी से हेगले ओवल में होगा।
–आईएएनएस
आरजे/आरजेएस