संतोष ट्रॉफी : केरल में सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का होगा आयोजन



नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि संतोष ट्रॉफी के लिए सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का 75वां सीजन 20 फरवरी से केरल में आयोजन किया जाएगा, जो 6 मार्च तक चलेगा।

केरल सरकार, उन दस टीमों की मेजबानी कर रही है जिन्होंने संतोष ट्रॉफी के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट के लिए ड्रा अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में निकाला जाएगा।

एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने एक विज्ञप्ति में कहा, संतोष ट्रॉफी भारतीय फुटबॉल कैलेंडर का एक अभिन्न अंग है और एआईएफएफ टूर्नामेंट के आसपास के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह प्लेटिनम जुबली वर्ष है, और इसलिए केरल में हमारा लक्ष्य इस टूर्नामेंट को सफल बनाना है।

एआईएफएफ ने इससे पहले केरल सरकार के साथ कई फुटबॉल विकास परियोजनाओं पर सहयोग की घोषणा की थी, जिसमें सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सफल मेजबानी भी शामिल है, जो इस महीने की शुरुआत में संपन्न हुई थी।

महासचिव ने कहा, भारतीय फुटबॉल को एक साथ आगे ले जाने में उनके असाधारण समर्थन के लिए हम केरल सरकार के आभारी हैं।

भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम भी वर्तमान में केरल सरकार से मिलने वाली ढांचागत सहायता के साथ आगामी एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 के लिए कोच्चि में तैयारी कर रही है।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button