एआईएफएफ ने एफसी गोवा के खिलाड़ी जॉर्ज ऑर्टिज को 2 मैचों के लिए निलंबित किया

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। एफसी गोवा के खिलाड़ी जॉर्ज ऑर्टिज पर दो मैचों का निलंबन और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने सोमवार को यह कार्रवाई की।
शनिवार (11 दिसंबर) को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एफसी गोवा के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) खेल में खिलाड़ी से कहासुनी के आरोप के बाद ऑर्टिज को बीच मैच में नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।
खिलाड़ी ने समिति को अपने लिखित जवाब में माफी मांगी है और कहा कि बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ी सुरेश सिंह वांगजाम को नुकसान पहुंचाने का उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था।
एटीके मोहन बागान के फिजियोथेरेपिस्ट लुइस अल्फांसो रेडोंडो मार्टिनेज पर भी 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह के अपराध के आरोप में और सुनवाई के लिए बुलाए गए मार्टिनेज को दोबारा ऐसा करने के लिए चेतावनी दी गई है।
–आईएएनएस
एचएमए/एसजीके