मुझे नहीं लगता कि हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की : कप्तान जो रूट

एडिलेड, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ने एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को मैच में बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी चाहिए थी।
रूट ने मैच के बाद कहा मुझे नहीं लगता कि हमने सही लेंथ से गेंदबाजी की, हमें फुल लेंथ में गेंदबाजी करने की जरूरत थी। जैसा की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हमने किया। दूसरी पारी में गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन हमें पहली पारी में भी यहा करना चाहिए था, जहां खिलाड़ियों से चूक हुई।
रूट ने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में अपना खेल बदलेगा, खिलाड़ी अब आने वाले मैचों में ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहते हैं। टीम के खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं, वे अपने खेल को बदलने की हर एक कोशिश करेंगे।
रूट ने एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 207 गेंदों का सामना करने की प्रशंसा की।
–आईएएनएस
एचएमए/एएनएम