बेंगलुरु में सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन



नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक खेलों में अपनी सफलता के बाद, हॉकी इंडिया (एचआई) ने 13 सितंबर को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में शुरू होने वाले सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 25 खिलाड़ियों को चुना है।

कोर ग्रुप जिसमें 16 खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा थे। यह खिलाड़ी शिविर के लिए रविवार को बाद में रिपोर्ट करेंगे। शिविर का 20 अक्टूबर को खत्म होगा।

मुख्य संभावित समूह में सविता, रजनी एतिमारपू, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, गुरजीत कौर, निशा, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, सुशीला चानू पुखरामबम, नमिता टोप्पो, रानी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, उदिता शामिल हैं

अनुभवी खिलाड़ी लिलिमा मिंज, रश्मिता मिंज, ज्योति, राजविंदर कौर और मनप्रीत कौर को भी शामिल किया गया है साथ ही गगनदीप कौर, मारियाना कुजूर, सुमन देवी थौडम और महिमा चौधरी जिन्हें सीनियर कोर ग्रुप में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस बीच, सलीमा टेटे, लालरेम्सियामी और शर्मिला जो ओलंपिक टीम का हिस्सा थीं, वे जूनियर भारतीय महिला टीम के बेंगलुरु में उसी परिसर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगी। बिचु देवी खरीबाम जो ओलंपिक कोर ग्रुप का भी हिस्सा थीं, अब जूनियर राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगी।

जूनियर महिला कोर ग्रुप इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की तैयारी कर रही है।

मुख्य संभावित ग्रुप में : सविता, रजनी एतिमारपू, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, निशा, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरामबम, नमिता टोप्पो, रानी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, उदिता, रश्मिता मिंज, ज्योति, गगनदीप कौर, मारियाना कुजूर, सुमन देवी थौडम और महिमा चौधरी।

–आईएएनएस

आरएसके/एसजीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button