ओलंपिक के लिए क्वालीफाई न कर सकी भारतीय तलवारबाजी टीम

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय तलवारबाजी टीम ताशकंद में आयोजित एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई।
राष्ट्रीय स्तर के एक कोच ने आईएएनएस से कहा, चूंकि यह ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने का आखिरी मौका था, इसलिए खिलाड़ी दबाव में आ गए। शांत रहने और अपने स्वभाविक खेल खेलने के बजाय उन्होंने कुछ गलतियां की, जिससे ओलंपिक कोटा पाने का मौका उन्होंने गंवा दिया।
दो दिवसीय टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक के लिए कुल छह कोटे थे, जिसमें तीन स्थान महिलाओं के लिए थे।
सुनील कुमार राधिया अवती ने अपने अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि बाकी अन्य पहले राउंड में ही बाहर हो गए।
भवानी देवी अब तक एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। भवानी ने साब्रे इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है।
– -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस