लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के प्र्दशन को खूब सराहा
किंग्सटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत की सराहना की है।
तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा गेंदबाज जेडेन सील्स द्वारा वेस्टइंडीज की जीत में बड़ी भूमिका निभाने से लक्ष्मण प्रभावित हुए है।
लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा, वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में जिस तरह जीत हासिल की वह अविश्वसनीय है। यह जीत आपको हमेशा याद रहेगी। जिस तरह का प्र्दशन वेस्टइडीज वह शानदार है। रोच के प्र्दशन ने मुझे कफी प्रभावित किया और जेडेन सील्स ने उनका बखूबी साथ निभाया।
वेस्टइंडीज ने अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 20 अगस्त से सबीना पार्क में खेला जाएगा।
–आईएएनएस