लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 391 रनों पर सिमटी (लीड-3)



लंदन, 14 अगस्त (आईएएनएस)। कप्तान जोए रूट (नाबाद 180) की शतकीय पारी के दम इंग्लैंड ने यहां भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 391 रन बनाए और 27 रनों की मामूली बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड की पारी खत्म होने के साथ ही स्टंप्स की घोषणा हुई। अब चौथे दिन भारत दूसरी पारी में खेलने उतरेगा। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से रूट ने 321 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 180 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को चार विकेट, इशांत शर्मा को तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने आज सुबह तीन विकेट पर 119 रन से पारी आगे बढ़ाई और रूट ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने छह रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 97 रन जोड़े।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहला सत्र पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज यह साझेदारी तोड़ने में असफल रहे। हालांकि, लंच ब्रेक के बाद बेयरस्टो ज्यादा देर तक अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

इसके कुछ समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इशांत ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। बटलर ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए। टी ब्रेक के बाद एक तरफ जहां रूट अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे तो वहीं दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के विकेट गिराते रहे। एक समय इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा था लेकिन सिराज और इशांत ने मेजबान टीम के विकेट गिराकर भारत की वापसी कराई।

मोइन अली जो रूट का साथ बखूबी निभा रहे थे उन्हें इशांत ने आउट किया। मोइन ने 72 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। इसकी दूसरी गेंद पर ही इशांत ने सैम करेन (0) को आउट किया। फिर सिराज ने ओली रॉबिंसन (6) को आउट कर मेजबान टीम को आठवां झटका दिया। फिर मार्क वुड (5) रन आउट होकर आउट हुए। इसके बाद जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button