जोकोविक ने सर्बिया ओपन की शुरुआत जीत से की

बेलग्रेड, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया के नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपने गृहनगर बेलग्रेड में जारी सर्बिया ओपन की शुरुआत सीधे सेटों की जीत के साथ की है।
जोकोविक ने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के क्वोन सून वू को 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
जोकोविक ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मात्र 90 मिनट में जीत हासिल की और अंतिम-8 में जगह सुरक्षित कराया।
यह एटीपी 250 इवेंट आठ साल के अंतराल के बाद फिर से आयोजित किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन नोवाक टेनिस सेंटर पर हो रहा है और इसकी पुरस्कार राशि 6.5 लाख यूरो है।
–आईएएनएस
जेएनएस