टोक्यो ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल भेजेगा न्यूजीलैंड



वेलिंगटन, 14 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति (एनजेडओसी) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टोक्यो ओलंपिक में 211 एथलीटों के साथ अबतक का सबसे बड़ा दल भेजेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड ओलंपिक में 22 खेलों में भाग लेगा। ओलंपिक दल में 101 महिला एथलीट शामिल हैं जो न्यूजीलैंड के इतिहास में ओलंपिक में शामिल होने वाली सर्वाधिक महिलाए एथलीट हैं।

न्यूजीलैंड के दल में 17 वर्षीय तैराक एरिका फेयरवेदर सबसे युवा ओलंपियन हैं। 51 वर्ष की इक्वेस्ट्रियन जम्पिंग एथलीट ब्रुस गॉडिन टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं।

न्यूजीलैंड की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में 118 एथलीट ओलंपिक में डेब्यू करेंगे जबकि 93 एथलीटों के पास पहले से ही ओलंपिक का अनुभव है।

इस बीच, डेम वैलेरी एडम्स पांच ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली न्यूजीलैंड की दूसरी महिला बनकर इतिहास रचेंगी।

एनजेडओसी के प्रमुख रॉब वाडेल के अनुसार, जापान में इस समय तापमान और आद्र्रता बहुत अधिक होने के कारण, न्यूजीलैंड टीम के लिए गर्मी में तैयारी करना एक प्रमुख फोकस रहा।

वाडेल ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के लिए भी तैयारी की है।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button