ब्रेक के दौरान यूरो 2020 और विंबलडन का आनंद ले रहे हैं भारतीय क्रिकेटर

लंदन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मिले ब्रेक के दौरान भारतीय टीम के सदस्य इंग्लैंड में यूरो 2020 और विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का आनंद ले रहे हैं।
टीम के कोच रवि शास्त्री और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर विंबलडन की तस्वीरें पोस्ट की जबकि ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी ने वेंब्ले स्टेडियम में यूरो 2020 के मुकाबलों का आनंद लिया।
बल्लेबाज हनुमा जो भारतीय टीम के आने से पहले इंग्लैंड पहुंच चुके थे उन्होंने इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच मंगलवार को हुए यूरो 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे।
हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन इटली और स्पेन के बीच बुधवार की रात एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। दोनों ने साथ में एक फोटो भी पोस्ट की।
इस बीच, विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इंग्लैंड और जर्मनी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले का आनंद लिया।
— आईएएनएस
एसकेबी/एएनएम