ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 472 सदस्यीय दल की घोषणा की



सिडनी, 5 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति (एओसी) ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए 472 एथलीटों की सूची की घोषणा की है।

इन एथलीटों में विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, युवा फ्रीस्टाइल तैराक एरियाने तितमुस, भालाफेंक एथलीट केस्ली ली बारबर और फुटबॉलर सैम केर के नाम शामिल हैं।

टीम में 218 पुरुष और 254 महिलाएं शामिल हैं। यह महिलाओं और स्वदेशी एथलीटों की सबसे बड़ी संख्या है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक के लिए चुना है।

टोक्यो में जाने वाली यह टीम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा दल है। 2004 एथेंस ओलंपिक में 482 एथलीट उतारे थे। ऑस्ट्रेलिया कराटे, स्केटबोर्डिग, स्पोटर्स क्लामबिंग और सरफिंग सहित कुल 33 खेल में हिस्सा लेगी।

2016 रियो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिा आठ स्वर्ण, 11 रजत और 10 कांस्य के साथ 29 पदक लेकर 10वें स्थान पर रहा था।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button