विंबलडन : चौथे राउंड में बार्टी से भिड़ेंगी क्रेसिकोवा

लंदन, 4 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रेंच ओपन चैम्पियन चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा ने विंबलडन के चौथे दौर में जगह बना ली है, जहां उनका सामना विश्व की नम्बर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी से होगा।
क्रेसिकोवा ने तीसरे राउंड के मैच में लातविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को 7-6(1), 3-6, 7-5 से हराया।
उधर, बार्टी ने तीसरे दौर में अपनी डबल्स पार्टनर चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया।
बारबोरा लकी रहीं कि 50 अनफोस्र्ड एर्स के बावजूद वह जीत हासिल करने मे सफल रहीं। दो घंटे 30 मिनट तक चले मैच में पहले ही सेट में बारबोरा को तीन बार सर्विस गंवानी पड़ी थी।
बारबोरा ने मैच के बाद कहा, आज यह वास्तव में कठिन था। मैं वास्तव में अपने आप से बहुत जूझ रही थी, क्योंकि मैं वास्तव में अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मैं वास्तव में खुश थी कि यह खत्म हो गया है।
एश्ले बार्टी के खिलाफ अपने आगामी मैच पर, बारबोरा ने कहा, आप जानते हैं कि जिस तरह से मैंने आज लड़ाई लड़ी, यह सब अब तक की बहुत अच्छी उपलब्धि है। मैं उसे (बार्टी) लंबे समय से जानती हूं। मुझे याद है जब वह 15 साल की थी, यहां जूनियर्स जीत रही थी। मैं वास्तव में उसे खेलते देखना पसंद करती हूं, क्योंकि वह मुझे बहुत कुछ सिखाती है। वह मुझे प्रेरणा और कड़ी मेहनत करने की सीख देती है।
–आईएएनएस
जेएनएस