यूरो 2020 : आस्ट्रिया को 2-1 से हराकर इटली क्वार्टर फाइनल में

लंदन, 27 जून (आईएएनएस)। इटली ने आस्ट्रिलिया को 2-1 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर अंतिम-16 दौर में पहुंचने वाली इटली की टीम ने पहली बार इस चैम्पियनशिप के नॉकआउट में पहुंची आस्ट्रिया को दोयम साबित किया।
इटली को हालांकि इस जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वह 95वें मिनट में पहला और 105वें मिनट में दूसरा गोल कर सकी।
114वें मिनट में गोल करते हुए आस्ट्रिया ने मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसके लिए काफी देर हो चुकी थी।
क्वार्टर फाइनल में इटली का सामना गत चैंपियन पुर्तगाल और बेल्जियम के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
–आईएएनएस
जेएनएस