चेन्नईयन एफसी ने रीगन सिंह का करार 2023 तक बढ़ाया

चेन्नई, 26 जून (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नईयन एफसी ने रीगन सिंह के साथ नया करार किया है जो 2023 तक रहेगा।
रीगन 2020-21 के सत्र को देखते हुए नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी से चेन्नई की टीम में आए थे।
रीगन ने 2012 में आई लीग की टीम रॉयल वाहिनग्दोह के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत की थी। तीन साल के बाद वह नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी से जुड़े जहां उन्होंने पांच वर्ष बिताए और आईएसएल का अनुभव लिया।
रीगन ने कहा, मुझे गर्व होता है कि मैं देश की सर्वाधिक सफल टीम में से एक का हिस्सा हूं। मुझे भरोसा है कि मैं अच्छे से योगदान दूंगा और एक खिलाड़ी के रुप में सुधार करूंगा। मेरा लक्ष्य क्लब को आईएसएल का तीसरा खिताब दिलाना है।
चेन्नईयन के सह-मालिक वीता दानी ने कहा, रीगन टीम में मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में हमारे डिफेंसिव रैंक में सुधार किया। हम रीगन के साथ करार बढ़ाकर खुश हैं।
–आईएएनएस
एसकेबी/एएनएम