सेंट लुसिया टेस्ट : डुसैन का अर्धशतक, द.अफ्रीका ने विंडीज को दिया 324 रनों का लक्ष्य

सेंट लुसिया, 21 जून (आईएएनएस)। रैसी वान डेर डुसैन (नाबाद 75) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन दूसरी पारी में 174 रन बनाए और पहली पारी की बढ़त के आधार पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य दिया।
विंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं और उसे अभी 309 रन बनाने हैं। स्टंप्स तक कीरन पोवेल 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 14 गेंदों पर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में डुसैन ने 142 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 75 रन बनाए। उनके अलावा कैगिसो रबादा ने 48 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 40 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
विंडीज की ओर से केमार रोच ने चार विकेट और काइल मायेर्स ने तीन विकेट लिए जबकि जयडेन सिएल्स, जैसन होल्डर और ब्रैथवेट को एक-एक विकेट मिला।
–आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस