फ्रेंच ओपन : हर्बट और मेहुत की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल खिताब

पेरिस, 13 जून (आईएएनएस)। फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी निकोलस माहुत और पियरे ह्यूज हर्बट की जोड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यहां जारी फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीत लिया।
हर्बट और मेहुत की जोड़ी ने कजाखिस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक और आंद्रे गोलुबेव की जोड़ी को 4-6, 7-6(1), 6-4 से हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। फ्रांसिसी जोड़ी ने दो घंटे और 11 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया।
हर्बट और मेहुत की जोड़ी फ्रांस की पहली ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने दो बार रोलां गैरों का खिताब जीता है। इस जोड़ी का यह पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले, वे आस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं।
मेहुत ने इस जीत के बाद कहा, आखिरकार हम यहां ट्रॉफी के साथ हैं। यह अदभुत है। शुरूआत से लेकर आखिर तक यह काफी अच्छा रहा।
–आईएएनएस
ईजेडए/आरजेएस