वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रॉबिंसन की सराहना की

लंदन, 6 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने पर तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन की सराहना की है।
रॉबिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से डेब्यू किया है और उन्होंने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट झटके थे।
वॉन ने ट्विटर पर लिखा, अगर ऑन-फील्ड क्रिकेट मायने रखता है तो रॉबिंसन का डेब्यू काफी प्रभावित करने वाला है और इंग्लैंड के लिए लंबे समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी।
रॉबिंसन हालांकि, पहले टेस्ट में ही विवादों में घिर गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए जो नस्लभेदी थे।
हालांकि मामला बढ़ता देख रॉबिंसन ने बाद में माफी मांगी थी।
–आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस