एशियन कप क्वालीफायर : कतर ने भारत को 1-0 से हराया (लीड-1)

दोहा, 4 जून (आईएएनएस)। एशियाई चैम्पियन कतर ने गुरुवार को यहां खेले गए फीफा विश्व कप 2022 और एएफसी एशियन कप 2023 के दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन मैच में 28वें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही भारतीय टीम को 1-0 से हराया।
हाफ-टाइम तक कतर ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब्देल अजीज हातिम ने जसीम बिन हमद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 34 वें मिनट गोल कियाष्।
इस जीत के बाद कतर के 19 अंक हो गए। कतर की टीम ओमान से सात अंक आगे है। भारत के छह मैचों से तीन अंक हैं।
उधर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने गुरुवार को ही ग्रुप ई के दूसरे मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला।
भारत के अन्य क्वालीफिकेशन मैच 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ हैं। भारत 2023 एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है। वह फीफा विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुका है।
फीफा रैंकिंग की बात की जा तो कतर जहां 58वें स्थान पर है, वहीं भारत 105वें स्थान पर है। पिछली बार जब दोनों टीमें सितंबर 2019 में भिड़ी थीं तब भारत ने एशियाई चैंपियन को गोल रहित ड्रॉ पर रोका था।
–आईएएनएस
जेएनएस