फुटबाल : चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर दूसरी बार जीता चैंपियंस लीग खिताब

पोटरे, 30 मई (आईएएनएस)। काई हावट्र्ज के एकमात्र गोल की मदद से चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर नौ साल में दूसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां करीब 14,110 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी के लिए एकमात्र विजयी गोल हावट्र्ज ने 42वें मिनट में किया। उन्होंने यह गोल मेसन माउंट पर सुपर पास पर दागा। इस हार के बाद मैनचेस्टर सिटी की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
पिछले छह सप्ताह में चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ ये तीसरी जीत है। कोरोना महामारी के कारण चैंपियंस लीग के फाइनल को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से हटाकर पोर्तो शिफ्ट किया गया था।
मैनचेस्टर सिटी को इससे लीग कप में और एफए कप में मैनेजर थॉमस टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चेल्सी को इससे पहले पिछले सीजन में पेरिस सेंट जर्मेन के हाथों फाइनल में हार मिली थी।
हावट्र्ज ने जीत के बाद कहा, मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या कहना है। मैं लंबे समय से इस अवसर की तलाश में था।
–आईएएनएस
ईजेडए/आरजेएस