रहीम ने गेंदबाज से श्रीलंका के बल्लेबाज के सामने अड़चनें डालने को कहा



ढाका, 26 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान स्पिनर मेहदी हसन से श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुन निसंका को रोकने के लिए कहा।

रहीम ने 125 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश ने श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

रहीम स्टंप माइक में मेहदी से कहते हुए पाए गए, जब निसंका दौड़े तो उनके सामने आ जाओ।

इस बीच, रहीम ने कहा कि टीम के अन्य बल्लेबाजों को प्रदर्शन करने की जरूरत है।

रहीम ने कहा, मेरे ख्याल से तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन लगातार स्कोर करते हैं लेकिन इनका दिन खराब रहा। लिटन दास, अफीफ और मोसादेक को अवसर भुनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, अगर सात या आठ बल्लेबाज प्रदर्शन करेंगे तो चीजें आसान हो जाएगी। इन्हें शॉट चयन को लेकर और चयनात्मक होना होगा। मेरे ख्याल से जूनियर खिलाड़ियों को योगदान देने की जरूरत है, नहीं तो हमारे लिए चीजें मुश्किल हो जाएंगी।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button