द. अफ्रीका सीरीज से पहले विंडीज कैंप में सामने आया कोरोना का मामला



सेंट लूसिया, 24 मई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तैयारी कर रही वेस्टइंडीज की टीम यहां हाई-परफॉर्मेंस कैंप में अनकैप्ड तेज गेंदबाज माक्र्विनो मिंडले के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड-19 के कारण मुश्किल में घिर गई है।

26 वर्षीय जमैकन अपने होटल के कमरे में खुद को आइसोलेट कर लेगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की मेडिकल टीम उन पर नजर रखेगी और जब तक वह एक के बाद एक नेगेविटव रिपोर्ट के साथ नहीं लौटाते, तब तक उन्हें फिर से जुड़ने की अनुमति दी जाएगी।

खिलाड़ियों और कोचों सहित टीम के बाकी सदस्यों ने का कई बार टेस्ट कियागया लेकिन सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं।

तीन सप्ताह तक चलने वाला यह शिविर 16 मई को शुरू हुआ था।

दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट मैचों और पांच टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। टेस्ट सीरीज 10 जून से शुरू होगी और आखिरी टी20 मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।

दोनों टेस्ट मैच सेंट लूसिया में खेले जाएंगे जबकि टी20 मैच ग्रेनाडा में खेले जाएंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के एक बयान में कहा गया है, अब तक वेस्टइंडीज के पुरुष टीम और कोचिंग स्टाफ के 43 सदस्यों को वैक्सीन लग चुका है।

–आईएएनएस

जेएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button