बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से ठीक पहले3 श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
ढाका, 23 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के वनडे मुकाबले के शुरू होने से कुछ घंटे पहले, श्रीलंका के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दो खिलाड़ियों और टूरिंग पार्टी का एक कोच कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इससे पहले 10 मई को, दो श्रीलंकाई क्रिकेटरों – ऑलराउंडर धनंजय लक्षण और ईशान जयरत्ने – जो अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए अस्थायी 28 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें 14 दिनों के लिए छोड़ दिया गया था।
हालांकि, दोनों 16 मई को ढाका के लिए रवाना हुई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
इस महीने की शुरूआत में श्रीलंकाई अखबारों ने रिपोर्ट दी थी कि सभी श्रीलंकाई क्रिकेटरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी, जिसके बाद खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
बांग्लादेश दौरे के बाद, श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां वह तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।
–आईएएनएस
जेएनएस